दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के जलालाबाद में ब्लास्ट, एक युवक की मौत - अमरिंदर सिंह के हाई अलर्ट

पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाई अलर्ट जारी करने के कुछ घंटे के अंदर ही फाजिल्का जिले के जलालाबाद कस्बे में बुधवार शाम को ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में एक आदमी की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जलालाबाद में ब्लास्ट
जलालाबाद में ब्लास्ट

By

Published : Sep 16, 2021, 3:50 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद में देर रात एक मोटरसाइकल में धामका हो गया, जिस कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक यह हादसा जलालाबाद के पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक मोटरसाइकल में हुआ. धमाको की आवाज दूर तक सुनाई दी. यह धमाका इतना भयानक था कि बाइर पर सवार व्यक्ति के शरीर के चीथड़े उड़ गए और उस की मौत हो गई. धमाके के कारण मोटरसाइकल के भी परखचे उड़ गए. राहगीरों ने पुलिस को बताया क्या पहले मोटरसाइकल की टेकी में आग लगी और बाद में बेहद ज़बरदस्त धमाका हुआ

इस धमाको में मारे गए व्यक्ति की पहचान 22 साला बलविन्दर सिंह उर्फ बिन्दर के तौर पर हुई है. मृतक फिरोजपुर से अपने रिश्तेदारों को मिलने के लिए जलालाबाद आया था. मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि बलविन्दर सिंह उन को मिलने के लिए जलालाबाद आ रहा था और इस बारे उन को कोई सूचना नहीं था.

हादसे के बाद उन पुलिस की तरफ से सूचित किया गया. पुलिस के मुताबिक बलविन्दर सिंह हादसो में गंभीर जख़्मी हो गया था, बलविन्दर सिंह और जख़्मियों को फरीदकोट के गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल कालेज रैफर कर दिया गया था. जहां बलविन्दर सिंह की मौत हो गई.

इस बारे जानकारी देते हुए सब डिविजन जलालाबाद के डीएसपी पलविन्दर सिंह संधू ने बताया हादसो वाली जगह से बिना नंबर प्लेट से एक ओर मोटरसाइकल भी हुआ है. पुलिस की तरफ से मौके पर फोरेंसिक टीमें बुलाई गई हैं जो जांच कर रही हैं. उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकल की टंकी में धमाका हुआ है, धमाका होने के असली कारणों का पता जांच के बाद ही लग सकेगा. पुलिस की तरफ से फोरेंसिक टीम बुला कर हादसे वाली जगह की जांच जारी है.

जलालाबाद में ब्लास्ट

गौरतलब है कि बीते दिनों टिफिन बम निर्यात होने बाद में मुख्यमंत्री की तरफ से सूबो में हाई अलर्ट जारी किया गया था. हाई अलर्ट के बाद मोटरसाइकल में हुए इस धमाके को लेकर पुलिस की तरफ से जांच जारी है.

पढ़ें - त्रिपुरा : एनएलएफटी के तीन उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

जलालाबाद में हुए इस धमाके को गंभीरता के साथ लेते हुए आज उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और धमाको वाली जगह को सील कर यातायात को रोक दिया गया है. इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डीएसपी पलविन्दर सिंह ने बताया कि मोटरसाईकल चालक की मौत हो गई है. प्राथमिक पड़ताल पेट्रोल की टंकी फटने की बात सामने आ रही है, परन्तु फिर भी पुलिस इस को गंभीरता के साथ लेते हुए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया है, जिससे इस मामलो की तह तक पहुंचा जा सके.

विस्फोट के बाद जम्मू से आने वाले वाहनों की पठानकोट में तलाशी ली जा रही है. इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है. पंजाब हाई अलर्ट पर पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी संगठन आईएसआई के इशारे पर अजनाला में एक पेट्रोल पंप पर टिफन बम (आईईडी) विस्फोट के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है कि पंजाब में पिछले 40 दिनों में आतंकवादी संगठनों द्वारा राज्य की शांति भंग करने की कोशिशों के चार बड़े मामले सामने आए हैं. इससे पहले 8 अगस्त को पंजाब पुलिस ने लोपोके थाना अंतर्गत गांव दलके से टिफन बम, 2 किलो से अधिक आरडीएक्स बरामद किया था और 20 अगस्त को भाई जसबीर सिंह रोडे के बेटे गुरमुख सिंह बराड़ को टिफन बम, हथगोला और अन्य विस्फोटक दिए गए थे.

सामग्री से फिरोजपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को पिस्टल, टिफन बम और हेरोइन के साथ गिरफ्तार भी किया है. अजनाला में आईएसआई के इशारे पर टैंकर में टिफिन बम (आईईडी) फटा अजनाला क्षेत्र की पुलिस पर अगस्त में अजनाला के शर्मा फिलिंग स्टेशन पर पाकिस्तानी आतंकवादी समूह ISI के इशारे पर राज्य में शांति भंग करने के उद्देश्य से तेल टैंकर ले जा रहे एक टैंकर को उड़ाने का आरोप लगाया गया है.

मामले में चार अन्य युवकों के साथ पाकिस्तान में रहने वाले और एक अन्य पाकिस्तानी व्यक्ति को नामजद किया गया है और अजनाला के भाखा तारा सिंह गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी कासिम और आईएसवाईएफ के प्रमुख बाबा लखबीर सिंह रोडे ने अजनाला निवासी भाखा तारा सिंह, विक्की भट्टी निवासी रुबल सिंह और बलवराल से संपर्क किया था.

बता दें बीती रात जहां यह धमाका हुआ वह पंजाब नेशनल के नजदीक का इलाका है और अक्सर ही इस जगह पर भीड़ लगी रहती है. कल हुए अचानक धमाके से लोगों में डर का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details