जोनाई (असम) : ऐसे समय में जब ऊपरी असम के अलग-अलग हिस्सों में बच्चा चोरों के सामने आने की खबर ने लोगों को डरा कर रखा है. धेमाजी जिले के जोनाई में बच्चा चोर होने के शक में भीड़ ने पीट-पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. जोनाई के राकुट कोके गांव में बुधवार की रात कथित तौर पर एक बच्चे को उसकी मां की गोद से खींचने की कोशिश की गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि मां के चिल्लाने पर युवक ने मौके से भागने की कोशिश की.
असम में बच्चा चोरी के शक में मॉब लिंचिंग, एक की मौत - धेमाजी न्यूज़
ऐसे समय में जब ऊपरी असम के अलग-अलग हिस्सों में बच्चा चोरों के सामने आने की खबर ने लोगों को डरा कर रखा है. धेमाजी जिले के जोनाई में बच्चा चोर होने के शक में भीड़ ने पीट-पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी.
असम में बच्चा चोरी के शक में मॉब लिंचिंग
पढ़ें: मेरे परिवार को केंद्रीय एजेंसियों से नोटिस मिला तो मैं इससे कानूनी रूप से लड़ूंगी : ममता
तुरंत, कई गांवों के लोगों ने उस व्यक्ति का पीछा किया. उसे बैकुंठपुर क्षेत्र में पकड़ लिया. भीड़ की पिटाई के बाद पुलिस उस व्यक्ति जोनाई सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. आदमी की सही पहचान अभी भी अज्ञात है.
Last Updated : Sep 1, 2022, 11:16 AM IST