अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में दुर्गापूजा महोत्सव के दौरान फायरिंग का मामला सामने आया है. बीती रात चार युवकों ने अचानक जागरण कार्यक्रम में फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि गोली लगने से दो बच्चे घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, अयोध्या में शारदीय नवरात्र के मौके पर अष्टमी तिथि पर कोतवाली नगर क्षेत्र के कोरखाना इलाके में चल रहे जागरण कार्यक्रम में चार अज्ञात युवकों ने फायरिंग की, जिसमें 32 वर्षी मंजीत यादव की गोली लगने से मौत हो गई है.
जागरण कार्यक्रम में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रात करीब 11 बजे जागरण कार्यक्रम में माता की चौकी और झांकी निकालने का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान चार युवकों ने फायरिंग की.