कोलकाता :दुर्गा पूजा (Durga Puja) को यूनेस्को द्वारा सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किए जाने का जश्न मनाने के लिए पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में राज्य द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम के दौरान एक सांड के हमले में 60 वर्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम रायगंज में भारत सेवक संघ के अध्यक्ष साधन कर्माकर अपनी दुर्गा पूजा समिति की झांकी के साथ जुलूस में चल रहे थे तभी एक अन्य पूजा समिति की झांकी खींचने के लिए लाए गए वृषभ ने पीछे से उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि सांड़ ने उन्हें जमीन पर पटक दिया और उन्हें रौंद दिया. स्थानीय विधायक कृष्णा कल्याणी ने कहा कि कर्माकर की रायगंज सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इलाज के दौरान अत्यधिक खून बहने से मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि अधिकतर लोग घटना के बाद मची भगदड़ में घायल हुए.