दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बदायूं: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दो कांवड़ियों को मारी टक्कर, 1 की मौत, एक घायल - बदायूं में सड़क हादसा

बदायूं के उझानी कोतवाली के पास रविवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली के चपेट में आने से एक कांवड़िया की मौत हो गई. वहीं, एक घायल हो गया.

घायल से मिलने पहुंचे एसएसपी डॉ. ओपी सिंह
घायल से मिलने पहुंचे एसएसपी डॉ. ओपी सिंह

By

Published : Jul 31, 2022, 1:54 PM IST

बदायूं: जिले के दहेमू गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रविवार को दो कांवड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं, एक घायल हो गया है. घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के भागीरथी कछला गंगा घाट से दो कांवड़ियां जल भरकर लौट रहे थे. तभी दहेमू गांव के पास कांवड़ लेकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी. इसमें फतेहगंज पूर्वी बरेली के शंकरलाल और एक अन्य कांवड़िया घायल हो गया. दोनों कांवड़ियों को पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां, इलाज के दौरान शंकरलाल की मौत हो गई. जबकि, एक अन्य कांवड़िया घायल हो गया. घायल को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

घटना के बारे में जानकारी देते एसएसपी डॉ. ओपी सिंह

यह भी पढ़ें:बिजनौर में भीषण सड़क हादसा: 4 की मौत, चार की हालत गंभीर

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार भी कर लिया. एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने राजकीय मेडिकल पहुंचकर घायल कांवड़िया का हाल जाना और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details