कालिम्पोंग : भारतीय सेना का एक ट्रक शनिवार को यहां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर अचानक नियंत्रण खो देने के बाद तीस्ता नदी में गिर गया, जिससे एक जवान लापता हो गया. घटना शनिवार दोपहर कलिम्पोंग के तीस्ता बाजार के पास हुई.
जिला प्रशासन और सेना के सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह गंगटोक से सेवक मिलिट्री स्टेशन जाते समय सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. चालक और जवान उस समय ट्रक में थे, तभी अचानक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और तीस्ता बाजार के पास फिसलकर खाई में लुढ़क कर तीस्ता नदी में जा गिरा.
ट्रक में सफर कर रहा जवान किसी तरह ट्रक से कूदकर मौत से बचने में कामयाब रहा लेकिन ड्राइवर सीट पर बैठा जवान ट्रक समेत नदी में गिर गया. सूचना मिलने के बाद कालिम्पोंग पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई.
कालिम्पोंग से सेना का एक बचाव दल भी पहुंचा. संयुक्त अभियान से एक जवान को बचा लिया गया. उसे इलाज के लिए कालिम्पोंग के सैन्य अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद लापता सिपाही की तलाश शुरू की गई. नदी में तलाशी अभियान के लिए गोताखोर और राफ्टर भी तैनात किए गए थे.
उधर, क्रेन की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद डूबे ट्रक को नदी से बाहर निकाला जा सका लेकिन अंतिम रिपोर्ट आने तक डूबे हुए सैनिक को नहीं निकाला जा सका. हालांकि, लापता और बचाए गए सैनिकों के नाम और पहचान का खुलासा सेना ने अभी तक नहीं किया है.