श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के शोपियां में हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी मारा गया. गिरफ्तार इमरान बशीर शोपियां मुठभेड़ में मारा गया. उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद किये गये हैं. इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को कहा कि दो मजदूरों की हत्या के मामले में मंगलवार को आतंकी इमरान बशीर को पकड़ा था.
उससे पूछताछ की गयी. उसने आतंकियों के ठिकानों का खुलासा किया. उसी के आधार पर शोपियां में आतंकियों के ठिकानों की घेराबंदी कर कार्रवाई की गयी. इस बीच दूसरे आतंकियों से मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में इमरान बशीर की गोली लगने से मौत हो गयी. नौगाम, शोपियां में तलाशी अभियान जारी है. मंगलवार को इसी इलाके से लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकी पकड़े गये थे. जिसमें इमरान बशीर भी शामिल था.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में घायल दो प्रवासी मजदूरों की मंगलवार तड़के मौत हो गई थी. हमले के बाद इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो स्थानीय 'हाइब्रिड' आंतकवादी को गिरफ्तार किया गया था.