चेन्नई : आईआईटी मद्रास (IIT Madras) की एक शोधार्थी के यौन उत्पीड़न के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी किंग्शुक देबशर्मा को रविवार रात पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया और उसे पूछताछ के लिए चेन्नई लाया जाएगा.
देबशर्मा के खिलाफ उनकी साथी शोधार्थी ने कई बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. वह जून 2021 में मायलापुर 'ऑल वुमन पुलिस थाने' द्वारा दर्ज किए मामले के आठ आरोपियों में से एक है. पीड़िता ने बाद में एक नयी शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग की. पीड़िता अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखती है.
मामले में तेजी तब आई जब अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ (एआईडीडब्ल्यूए) ने पीड़िता के मामले को अपने हाथ में लिया और उसे न्याय दिलाने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की. एआईडीडब्ल्यूए की तमिलनाडु इकाई की महासचिव पी सुगंती ने मांग की कि मामले को जांच और उचित कार्रवाई के लिए सीआईडी की अपराध शाखा को सौंपा जाए. बता दें कि आईआईटी मद्रास में एक शोधार्थी ने अपने साथी पर करीब चार वर्ष तक बार-बार उसका यौन शोषण करने और कार्य स्थल पर उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. उसका आरोप है कि इन साथियों में उसके दो प्रोफेसर भी शामिल हैं. उसने 2016 में संस्थान में दाखिला लिया था.