पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में कुछ युवकों ने एक मृत बदमाश का जन्मदिन इस अंदाज में मनाया कि उन्हें जेल की हवा खानी पड़ गई. यह घटना बिबवेवाड़ी इलाके की है. यहां भावेश कांबले नामक बदमाश की मौत के बाद उसका जन्मदिन हर्ष फायरिंग कर मनाया गया. इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, बिब्वेवाड़ी थाना क्षेत्र में भावेश की हत्या कर दी गई थी. भावेश का जन्मदिन सात जुलाई को था, इसलिए करीब 10 से 15 युवक भावेश घर के सामने उसका जन्मदिन मनाने पहुंच गए. युवकों ने जन्मदिन पर आतीशबाजी के साथ हर्ष फायरिंग भी की. इतना ही नहीं, कुछ युवकों को धारदार हथियार लिये झूमते देखा गया.