दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: गुंडे के मरने के बाद उसके बर्थ डे पर हर्ष फायरिंग, एक गिरफ्तार - क्राइम ब्रांच पुलिस

भावेश कांबले नामक बदमाश की मौत के बाद उसका जन्मदिन हर्ष फायरिंग कर मनाया गया. इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

हर्ष फायरिंग
हर्ष फायरिंग

By

Published : Aug 6, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 2:33 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में कुछ युवकों ने एक मृत बदमाश का जन्मदिन इस अंदाज में मनाया कि उन्हें जेल की हवा खानी पड़ गई. यह घटना बिबवेवाड़ी इलाके की है. यहां भावेश कांबले नामक बदमाश की मौत के बाद उसका जन्मदिन हर्ष फायरिंग कर मनाया गया. इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

बर्थ डे पर हर्ष फायरिंग करते लोग

जानकारी के मुताबिक, बिब्वेवाड़ी थाना क्षेत्र में भावेश की हत्या कर दी गई थी. भावेश का जन्मदिन सात जुलाई को था, इसलिए करीब 10 से 15 युवक भावेश घर के सामने उसका जन्मदिन मनाने पहुंच गए. युवकों ने जन्मदिन पर आतीशबाजी के साथ हर्ष फायरिंग भी की. इतना ही नहीं, कुछ युवकों को धारदार हथियार लिये झूमते देखा गया.

हथियार लेकर झूमता युवक

पढ़ें :मुंबई में फर्जी कॉल कर अमेरिकी दूतावास को बम से उड़ाने की दी धमकी

यह घटना तब सामने आई जब इसकी वीडियो पुलिस के हाथ लगी. पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए बिबवेवाड़ी निवासी अक्षय उर्फ प्रसाद कानिटकर को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Aug 6, 2021, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details