मुंबई : यदि आप एक फ्लेट और कई कार खरीद रखी है तो सावधान हो जाएं.महाराष्ट्र में वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थलों को लेकर एक समान नीति नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने कहा है कि अधिकारियों को पर्याप्त पार्किंग स्थान न होने पर नागरिकों को कई निजी वाहन रखने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.
मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी की पीठ ने कहा कि सोसाइटी के अधिकारियों को अगर पर्याप्त पार्किंग स्थान नहीं है तो एक फ्लैट में रह रहे परिवारों को चार या पांच कारें रखने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.
पीठ नवी मुंबई निवासी और कार्यकर्ता संदीप ठाकुर द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें एक सरकारी अधिसूचना को चुनौती दी गई थी, जिसमें एकीकृत विकास नियंत्रण और संवर्धन विनियम नियमों में संशोधन किया गया था, जिससे डेवलपर्स को कार पार्किंग की जगह कम करने की अनुमति मिली थी.
ठाकुर ने अपनी याचिका में कहा कि डेवलपर्स नई इमारतों में पर्याप्त पार्किंग स्थान उपलब्ध नहीं कराते हैं, जिससे निवासियों को हाउसिंग सोसाइटी के परिसर के बाहर कार पार्क करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. नई कारों की खरीद में कमी की जरूरत है.