दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चेन्नई में इंडियन ऑयल फेसेलिटी में ब्लास्ट से एक कर्मचारी की मौत - आईओसीएल फेसेलिटी ब्लास्ट

Blast In Indian Oil Facility, तमिलनाडु के चेन्नई में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की एक फेसेलिटी में विस्फोट के चलते एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि कर्मचारी एक इथेनॉल के एक खाली टैंक में वेल्डिंग का काम कर रहे थे.

IOCL Facility
आईओसीएल फेसेलिटी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 6:00 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु में चेन्नई के टोंडियारपेट में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की एक फेलेसिटी में विस्फोट के बाद एक कर्मचारी की जान चली गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दुखद घटना खाली इथेनॉल भंडारण टैंक के अंदर वेल्डिंग का काम करने के दौरान हुई. पुलिस की माने तो यह घटना तब हुई जब कुछ कर्मचारी प्लांट में एक खाली इथेनॉल भंडारण टैंक में छेद कर रहे थे.

इसी दौरान आग लग गई, जिसके बाद एक विस्फोट हुआ जिसमें एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल एक अन्य कर्मचारी को अस्पताल ले जाया गया है. मृतक की पहचान एक वेल्डर के रूप में की गई. वहीं गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को अधिकारियों ने तुरंत बचा लिया.

झुलसे कर्मचारी को इलाज के लिए फौरन ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन विभाग और आपातकालीन सेवा अधिकारियों ने बताया कि जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक आग बुझ चुकी थी.

जानकारी के अनुसार पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और जांच की जा रही है. घटना के संबंध में अभी अधिक जानकारी सामने आना बाकी है और आईओसीएल ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details