लखनऊ :राजधानी लखनऊ चिड़ियाघर के एक कर्मचारी को हिप्पो ने सोमवार को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, कर्मचारी रोज की तरह सुबह हिप्पो के बाड़े में सफाई करने के लिए गया था, जहां हिप्पो कर्मचारी पर हमलावर हो गया. आनन-फनन में सभी कर्मचारी पीड़ित को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डाॅक्टरों ने कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि हिप्पो को कुछ ही दिन पहले कानपुर से लखनऊ चिड़ियाघर में लाया गया था. हिप्पो का अक्रामक रूप से चिड़ियाघर के सभी कर्मचारियों में डर बैठ गया है. कोई भी उसके बाड़े के इर्द-गिर्द तक नहीं जा रहा है. वहीं वायरल वीडियो में कर्मचारी के परिजन ने मामले की जानकारी दी है.
14 दिन तक आइसोलेशन में रखा गया हिप्पो :लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि 'बीते चार दिसंबर को कानपुर चिड़ियाघर से एक मादा दरियाई घोड़ा इंद्रा को लखनऊ चिड़ियाघर में लाया गया. 14 दिन तक हिप्पो को आइसोलेशन में रखा गया. 14वें दिन इसे डिस्प्ले के लिए बाड़े में शिफ्ट किया गया. इंद्रा के व्यवहार में पहले से बहुत बदलाव था, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया कि अब यह ठीक है. इसे अब आइसोलेशन की अधिक आवश्यकता नहीं है. हिप्पो के बदले व्यवहार को देखकर ही उसे बाड़े में डिस्प्ले में शिफ्ट किया गया, लेकिन हिप्पो एक कर्मचारी पर हमलावर हो गया. बहुत दुखद बात है. जानकारी मिलने पर चिड़ियाघर के हर सदस्य सदमे में चले गए. फिलहाल हिप्पो को आईसोलेशन में शिफ्ट किया गया है. बाकी की जांच चल रही है.'