इडुक्की : केरल के इडुक्की जिले के कुट्टर कस्बे में बृहस्पतिवार को एक हिरण भटककर पहुंच गया. यहां आने के बाद वह परेशान होकर इधर-उधर भागने लगा. इससे उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ गई. बताया जता है कि हिरण दोपहर में कुट्टर नदी पार कर कुट्टर कस्बे में पहुंच गया. हिरण सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों को देखकर डर गया और उसने एक इमारत के पास शरण ली. लेकिन जब लोग उसके बहुत करीब आ गए तो वह वहां से भागकर पास की दुकान की ओर भागा. इसी क्रम में वह एक दुकान में घुस गया. वहीं हिरण के घुसने से घबराया दुकानदार दुकान से बाहर निकल आया.
इस पर जब लोगों ने उसे दुकान के अंदर पकड़ने के लिए सोचा तभी वह भाग निकला और कस्बे की एक के बाद एक दुकान में घुसने लगा. अंतत: यह एक दुकान के अंदर फंस गया, जहां लोगों ने उसे पकड़ लिया और एक बोरी में डाल दिया. इसके बाद उन्होंने वन अधिकारियों को सूचना दी. इस पर वन अधिकारियों ने हिरण को ले जाकर जंगल में छोड़ दिया.