विशाखापत्तनम : आंध्र प्रदेश में अवैध पटाखा कारखाने में धमाके से एक वृद्धा जिंदा जल गई. वहीं, अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना विशाखापत्तनम जिले के रविकमथम मंडल मेदिवाड़ा गांव की है.
जानकारी के मुताबिक, यह कारखाने गैर-कानूनी तरीके से यहां चलाया जा रहा था. रविवार की रात को पटाखे बनाते वक्त कारखाने में जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके के बाद लगी आग में 60 साल की वृद्धा की मौत हो गई. धमाका इतना जोरों का था कि कारखाने के साथ-साथ पड़ोस का एक घर भी ढह गया. वहीं, दस और घरों की दीवारों और छतों में दरारें आ गई हैं.
बताया जा रहा है कि मेदिवाड़ा में कोनागल्ला शिवा यहां बिना अनुमति के पटाखों का कारखाना चला रहे थे. दिवाली के लिए एक घर में परिवार के सभी लोग मिलकर पटाखें बनाने में लगे थे. रविवार की रात पटाखे बनाने के काम में शिवा, उसका बेटा मनोज और मां नुकरत्नम लिप्त थे. उसी दौरान धमाका हुआ जिसमें शिव और मनोज बाल-बाल बच गए. वहीं, 60 वर्षीय नुकरत्नम आग में फंसकर जिंदा जल गई.