दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश: अवैध कारखाने में पटाखा बनाते वक्त धमाका, वृद्धा की मौत - andhra pradesh

आंध्र प्रदेश में अवैध पटाखा कारखाने में रविवार की रात को धमाका हुआ जिसमें एक वृद्धा की मौत हो गई. वहीं, अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल है.

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश

By

Published : Oct 25, 2021, 1:14 PM IST

विशाखापत्तनम : आंध्र प्रदेश में अवैध पटाखा कारखाने में धमाके से एक वृद्धा जिंदा जल गई. वहीं, अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना विशाखापत्तनम जिले के रविकमथम मंडल मेदिवाड़ा गांव की है.

जानकारी के मुताबिक, यह कारखाने गैर-कानूनी तरीके से यहां चलाया जा रहा था. रविवार की रात को पटाखे बनाते वक्त कारखाने में जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके के बाद लगी आग में 60 साल की वृद्धा की मौत हो गई. धमाका इतना जोरों का था कि कारखाने के साथ-साथ पड़ोस का एक घर भी ढह गया. वहीं, दस और घरों की दीवारों और छतों में दरारें आ गई हैं.

बताया जा रहा है कि मेदिवाड़ा में कोनागल्ला शिवा यहां बिना अनुमति के पटाखों का कारखाना चला रहे थे. दिवाली के लिए एक घर में परिवार के सभी लोग मिलकर पटाखें बनाने में लगे थे. रविवार की रात पटाखे बनाने के काम में शिवा, उसका बेटा मनोज और मां नुकरत्नम लिप्त थे. उसी दौरान धमाका हुआ जिसमें शिव और मनोज बाल-बाल बच गए. वहीं, 60 वर्षीय नुकरत्नम आग में फंसकर जिंदा जल गई.

पढ़ें :हृदय विदारक : पत्नी पर शक होने से बच्ची की हत्या, आरोपी पिता ही निकला हत्यारा

धमाके के कारण पड़ोस में स्थित नादिपिल्ली गणेश भवन भी ढह गया. घर की छत शिवा की मां देमुदम्मा पर गिरने से उनके पैर और हाथ में चोट लगी है. वहीं, पड़ोस के घरों में रहने वाले दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. पीड़ितों को नरसीपट्टनम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोट्टाकोट्टा सीआई लक्ष्मणमूर्ति और रविकमथम एसआई जोगाराव मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.

वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने अपना गुस्सा शिवा और उसके बेटे मनोज पर उतारा. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने शिवा और मनोज को स्थानीय लोगों के कब्जे से किसी तरह से बचा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details