फाजिल्का: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को नई ऊर्जा व प्रेरणा देने के लिए फाजिल्का पुलिस प्रशासन ने अलग प्रयास किया. इसी के तहत थैलेसिमिया से पीड़ित गौरव कंबोज को एक दिन के लिए फाजिल्का का एसएसपी बनाया. जिला फाजिल्का के एसएसपी भूपिंदर सिंह ने यह पहल की है. गौरव को प्रोत्साहित करने में कोई कोस कसर नहीं छोड़ी गयी. पद भार संभालने से पहले उसका भव्य स्वागत किया गया. जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने माला पहनाकर उसका अभिनंदन किया.
12वीं पास गौरव कंबोज ने जिला पुलिस प्रमुख के पद पर बैठकर पुलिस कर्मियों की शिकायतें सुनीं और एसएसपी कार्यालय व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. एक दिन के लिए एसएसपी बने गौरव कंबोज ने नशा तस्करों को अपना धंधा बंद करने की चेतावनी दी. इस अवसर पर बोलते हुए गौरव कंबोज ने कहा कि वह थैलेसीमिया से पीड़ित है और आईपीएस बनने का उनका सपना तब पूरा हुआ जब फाजिल्का के एसएसपी भूपिंदर सिंह को इस बारे में पता चला.