दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब: थैलेसीमिया पीड़ित छात्र का सपना साकार, बना एक दिन का एसएसपी - थैलेसीमिया पीड़ित गौरव कंबोज एसएसपी फाजिल्का

पंजाब के फाजिल्का में थैलेसीमिया पीड़ित गौरव कम्बोज की ख्वाहिश पूरी हो गयी. उसे एसएसपी बनने की इच्छा थी और उसके इस सपने को फाजिल्का के एसएसपी भूपिंदर ने पूरा कर दिया. गौरव कंबोज को एक दिन के लिए जिला फाजिल्का का एसएसपी बनाया गया.

Gaurav Kamboj, a child suffering from thalassemia, has a dream come true,SSP of Fazilka district created for one day
पंजाब: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे का सपना साकार, बना एक दिन का एसएसपी

By

Published : May 29, 2022, 7:14 AM IST

फाजिल्का: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को नई ऊर्जा व प्रेरणा देने के लिए फाजिल्का पुलिस प्रशासन ने अलग प्रयास किया. इसी के तहत थैलेसिमिया से पीड़ित गौरव कंबोज को एक दिन के लिए फाजिल्का का एसएसपी बनाया. जिला फाजिल्का के एसएसपी भूपिंदर सिंह ने यह पहल की है. गौरव को प्रोत्साहित करने में कोई कोस कसर नहीं छोड़ी गयी. पद भार संभालने से पहले उसका भव्य स्वागत किया गया. जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने माला पहनाकर उसका अभिनंदन किया.

12वीं पास गौरव कंबोज ने जिला पुलिस प्रमुख के पद पर बैठकर पुलिस कर्मियों की शिकायतें सुनीं और एसएसपी कार्यालय व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. एक दिन के लिए एसएसपी बने गौरव कंबोज ने नशा तस्करों को अपना धंधा बंद करने की चेतावनी दी. इस अवसर पर बोलते हुए गौरव कंबोज ने कहा कि वह थैलेसीमिया से पीड़ित है और आईपीएस बनने का उनका सपना तब पूरा हुआ जब फाजिल्का के एसएसपी भूपिंदर सिंह को इस बारे में पता चला.

ये भी पढ़ें- Punjab: CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, 424 लोगों की वीआईपी सुरक्षा ली वापस

फाजिल्का के एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि गौरव कंबोज थैलेसीमिया से पीड़ित है और वह बहादुरी से इस बीमारी से लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गौरव का परिवार थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्त और दवा भी उपलब्ध कराता है जिसके लिए वह गौरव कंबोज के परिवार की प्रशंसा करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें जैसे ही पता चला है कि गौरव कम्बोज को आईपीएस अधिकारी बनने का सपना है तो उन्होंने कम्बोज को एक दिन के लिए फाजिल्का का एसएसपी नियुक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details