अहमदाबाद : अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीती रात एक दिन की बच्ची का अपहरण कर लिया गया. इस घटना ने अहमदाबाद सोला सिविल अस्पताल पर सुरक्षा काे लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
सोला सिविल अस्पताल की तीसरी मंजिल के एक वार्ड से एक अज्ञात ने बच्ची का अपहरण कर लिया है. इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन समेत पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
घटना के तुरंत बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और बच्ची को खोजने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस सोला सिविल अस्पताल के अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी कैमरे चेक भी कर रही है. सोला सिविल अस्पताल जहां लड़की का अपहरण किया गया था, के बाहर लगे सीसीटीवी बंद होने के कारण पुलिस को भी बच्ची को ढूंढने में काफी मुश्किल हुई.
सोला थाने के पीआई जेपी जडेजा ने मीडिया को बताया कि यूपी के अमेठी की रहने वाली सरस्वती राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्हें 31 अगस्त को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.