दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के अस्पताल में मुठभेड़, कैदी को लेकर फरार हुए बदमाश, एक ढेर - encounter outside gtb hospital

दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में कैदी को मेडिकल परीक्षण के लिए लाई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई, जिसमें एक बदमाश मारा गया. इस दौरान बदमाश कुलदीप उर्फ फजा नामक अपराधी को लेकर फरार होने में कामयाब रहे.

अस्पताल में मुठभेड़
अस्पताल में मुठभेड़

By

Published : Mar 25, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 5:39 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया. इस दौरान बदमाश कुलदीप उर्फ फजा नामक अपराधी को लेकर फरार होने में कामयाब रहे, जो जितेंद्र मान उर्फ गोगी गैंग का सदस्य है.

गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मुठभेड़

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी कैदी कुलदीप को मेडिकल परीक्षण के लिए लाए जीबीटी अस्पताल लाए थे, लेकिन पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई, जिसमें एक बदमाश मारा गया.

स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे बदमाश
पुलिस के अनुसार, कुलदीप को भगाने वाले बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी और बाइक पर सवार होकर आए थे. प्राथमिक जांच में इनकी संख्या पांच होने का पता चला है. यहां पर कुलदीप को ओपीडी में दिखाने के लिए पुलिस की तीसरी बटालियन के जवान आए थे. बदमाशों के फरार होने के दौरान पुलिस की तरफ से गोली चलाई गई, जिसमें एक बदमाश मारा गया है, जबकि एक घायल हो गया.

पुलिस अधिकारी का बयान

पुलिस का कहना है कि जितेंद्र मान उर्फ गोगी गैंग के बदमाश कुलदीप मान को पुलिस की टीम जीटीबी अस्पताल में लेकर आई थी. यहां पर उसके कुछ साथियों ने अचानक पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं और कुलदीप को लेकर भागने लगे.

यह भी पढ़ें- व्यवसायी ने पूरे ससुराल पक्ष को दिया जहर, सास की मौत, कोमा में पत्नी

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई, जिसमें एक बदमाश मौके पर मारा गया. वहीं, कुलदीप को लेकर बदमाश भागने में कामयाब रहे. कुलदीप के खिलाफ हत्या सहित 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Mar 25, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details