दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharshtra News : नांदेड़ में 10 से 12 लोगों ने किया हमला, एक गौरक्षक की मौत, छह घायल - 6 Injured In Armed Attack By Gang In Nanded

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में 10 से 12 लोगों के हमले में एक युवक की मौत हो गई जबकि छह घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 20, 2023, 9:21 PM IST

देखिए वीडियो

नांदेड़ :शिवानी गांव में 10 से 12 लोगों के समूह के हमले में एक युवक की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए. ग्रामीणों ने दावा किया है कि हमले में मारा गया यह युवक गौ रक्षक था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने बताया कि चिखली गांव के 7 युवक एक कार्यक्रम के लिए अपने रिश्तेदार के यहां तेलंगाना गए थे. लौटते समय शिवानी गांव के पास एक पुलिया पर एक बोलेरो पिकअप वाहन देखा. वह लोग बोलेरो सवार लोगों से पूछताछ कर रहे थे उसमें सवार लोगों ने अचानक हथियारों से युवकों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक युवक शंकर रापेली की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए. इनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, घटना के विरोध में परिजनों ने सरकारी अस्पताल के सामने सड़क को जाम कर दिया है और कहा है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती वे शव नहीं लेंगे.

धारदार हथियार से हमला :नांदेड़ जिले के अप्पाराओपेट इलाके में 10 से 12 लोगों ने 7 गौरक्षकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. ग्रामीणों ने दावा किया कि युवक गौरक्षक थे. इस हमले में एक की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए. घायलों का इलाज नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद विशेष पुलिस महानिरीक्षक शशिकांत महावरकर, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे ने घटनास्थल का दौरा किया.

शिवानी इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आरोपी फरार हैं. किनवट तालुका के चिखाली के सोपानरेड्डी पेंटेवार की शिकायत पर इस्लापुर पुलिस ने 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 4, 25, 302, 307, 143, 147, 148, 159, 427 के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details