नांदेड़ :शिवानी गांव में 10 से 12 लोगों के समूह के हमले में एक युवक की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए. ग्रामीणों ने दावा किया है कि हमले में मारा गया यह युवक गौ रक्षक था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि चिखली गांव के 7 युवक एक कार्यक्रम के लिए अपने रिश्तेदार के यहां तेलंगाना गए थे. लौटते समय शिवानी गांव के पास एक पुलिया पर एक बोलेरो पिकअप वाहन देखा. वह लोग बोलेरो सवार लोगों से पूछताछ कर रहे थे उसमें सवार लोगों ने अचानक हथियारों से युवकों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक युवक शंकर रापेली की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए. इनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, घटना के विरोध में परिजनों ने सरकारी अस्पताल के सामने सड़क को जाम कर दिया है और कहा है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती वे शव नहीं लेंगे.