अहमदाबाद :केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि देश में विकास सुनिश्चित करने के लिए जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाए जाने की आवश्यकता है और उनकी पार्टी एक बच्चे की नीति बनाने की पैरवी करती है.गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की हिन्दुओं की आबादी से संबंधित टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर आठवले ने कहा कि हिन्दू आबादी के कम होने की कोई संभावना नहीं है.
पटेल ने कहा था कि देश में लोग तभी तक संविधान और धर्मनिरपेक्षता के बारे में बात कर पाएंगे, जब तक हिन्दुओं की बहुलता है और कहा कि यदि हिन्दुओं की संख्या घटी और दूसरे धर्म के लोगों की संख्या बढ़ी तो देश में अदालतें, लोकसभा, संविधान, धर्मनरिपेक्षता जैसी चीजें नहीं रहेंगी और ये खत्म हो जाएंगी.
आठवले ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हिन्दुओं की आबादी कम होने का कोई सवाल है हिन्दू लोग हिन्दू रहें और मुसलमान लोग मुसलमान रहें. मुश्किल से एक या दो हिन्दू या मुसलमान धर्म परिवर्तन करते हैं. संविधान लोगों को उनकी पसंद का काम करने का अधिकार देता है लेकिन, कोई भी किसी को धर्मांतरण के लिए विवश नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा कि हिन्दुओं और मुसलमानों की आबादी में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और ऐसा नहीं है कि मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ी है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले समूह) के नेता ने कहा देश के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता है, चाहे वह हिन्दुओं की आबादी हो या मुसलमानों की. उन्होंने कहा, यदि हम एक परिवार, एक बच्चे की नीति अपनाएं तो हम जनसंख्या नियंत्रण में सफल होंगे. अभी कहा जाता है कि हम दो, हमारे दो.