बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के मेगा हाईवे पर गुरुवार को केमिकल से भरा ट्रेलर अचानक टायर फटने से पलट गया. केमिकल रिसाव के बाद ट्रेलर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि केमिकल से भरा ट्रेलर गुजरात से बालोतरा की तरफ जा रहा था. थाना क्षेत्र के पायला कला में मेगा हाईवे पर ट्रेलर अचानक पलट गया. केमिकल रिसाव की वजह से ट्रेलर में आग लग गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं.