दिल्ली

delhi

By

Published : May 22, 2021, 11:45 AM IST

Updated : May 22, 2021, 2:32 PM IST

ETV Bharat / bharat

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी, बेटा गिरफ्तार पिता फरार

कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी मांग के बीच इसकी कालाबाजारी कर मोटा मुनाफा कमाने वाले एक 28 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है.वहीं, उसका पिता अभी भी फरार है.

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी
ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी

मुंबई : कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी मांग के बीच इसकी कालाबाजारी कर मोटा मुनाफा कमाने वाले एक 28 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार आरोपी का पिता भी आरोपी है जो फिलहाल फरार है. आरोपियों ने कालाबाजारी के लिए एक गोदाम किराए पर ले रखा था. यहां से पुलिस ने छापेमारी के दौरान ऑक्सीजन के 25 सिलेंडर और ऑक्सीजन किट बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत करीब सात लाख रुपए हैं.

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक सुधीर जाधव की अगुआई में अपराध शाखा की टीम ने जोगेश्वरी इलाके में स्थित ऑल इंडिया हेल्थ केयर नाम की दुकान पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान एफडीए अधिकारी भी मौजूद थे. औषधि निरीक्षक निशीगंधा पष्टे यहां मौजूद फिरोज सालेह से पूछा कि वह ऑक्सीजन के सिलेंडर कहां से लाया और खरीदारी का बिल कहां हैं.

पढ़ें : गोपालगंज: रंगदारी में मांगी 5 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

जिस पर फिरोज ने बताया कि वह सिलेंडर गैरकानूनी तरीके से खरीदकर लाया है और उसके पास ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने, बेचने या रखने की कोई इजाजत नहीं है. फिरोज ने बताया कि वह जरूरतमंदों को ज्यादा कीमत पर ऑक्सीजन सिलेंडर बेचता था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले में फिरोज के पिता सलीम सालेह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है फिलहाल वह फरार है. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Last Updated : May 22, 2021, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details