दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में फिल्म क्रू पर पथराव करने वाला गिरफ्तार - पहलगाम न्यूज़

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी पर कथित रूप से पथराव करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

One arrested for pelting stone at film crew in Pahalgam
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में फिल्म क्रू पर पथराव करने वाला एक गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2022, 8:01 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 10:15 AM IST

श्रीनगर: पहलगाम में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी पर कथित रूप से पथराव करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. अनंतनाग में पुलिस ने यह जानकारी दी. अनंतनाग पुलिस ने बताया कि 18 सितंबर को पहलगाम में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने चालक दल के सदस्यों पर पथराव किया था. पुलिस के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब शूटिंग खत्म होने वाली थी.

अनंतनाग पुलिस ने कहा, '18 सितंबर को पहलगाम में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान, शाम 7:15 बजे शूटिंग के समापन पर, एक बदमाश ने चालक दल के सदस्यों पर पथराव किया. इस सिलसिले में पहलगाम पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी संख्या 77/2022 दर्ज की गई थी. बदमाश की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

इस बीच, अनंतनाग में पुलिस ने सेना के साथ प्रतिबंधित आतंकी संगठन एगुह से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशेष इनपुट के आधार पर, पुलिस ने सेना (3RR) के साथ वाघमा-ओपजान रोड पर एक संयुक्त नाका स्थापित किया था.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में शूटिंग करने गए इमरान हाशमी पर फेंके गए पत्थर

पुलिस ने बताया कि संयुक्त दल ने जांच के दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एगुह के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को पकड़ा, जिनकी पहचान वाघमा बिजबेहरा निवासी अली मोहम्मद भट के पुत्र तनवीर अहमद भट और मिदोरा त्राल निवासी गुलाम हसन डार के तुफैल अहमद डार के रूप में हुई है.तलाशी के दौरान उनके पास से दो पिस्टल, दो मैगजीन और 15 गोलियां बरामद की गईं.

(एएनआई)

Last Updated : Sep 20, 2022, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details