विशाखापत्तनम : आंध्र प्रदेश में चिकित्सक की लापरवाही की वजह से डेढ़ साल की बच्ची की जान चली गई. बच्ची की मौत को लेकर अस्पताल में विवाद खड़ा हो गया. गुस्साए परिजन यह आरोप लगाते हुए मेडिकल स्टाफ से बहस शुरू कर दी. जिससे अस्पताल में तनाव बना रहा.
दरअसल, अचुथापुरम निवासी वीराबाबू की बच्ची को सामान्य सर्दी हुई थी. इलाज के लिए बच्ची के पिता उसे स्थानीय अस्पताल ले गए थे. यहां डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी.
वीराबाबू ने बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जब उस अस्पताल में भी डॉक्टर से कोई मदद नहीं मिली तब वह बच्ची को लेकर कई अस्पतालों के चक्कर काटने लगा. अंत में उसे केजीएच अस्पताल में इलाज के लिए ले गया. यहां भी डेढ़ घंटे तक उन्हें इंतजार करना पड़ा और इस बीच बच्ची की मौत हो गई.