सुरपुरा : कर्नाटक के हुनसगी कस्बे में नाबालिग के साथ बलात्कार के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं. वहीं घटना में पीड़िता के जहर खाई हुई हालत में मिलने के बाद मौत हो जाने से नाराज ग्रामीणों व रिश्तेदारों ने दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुनसगी में विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें -दिल्ली में बढ़ी सख्ती : केवल कोर्ट या घर पर होगी शादी, सीमित होगी मेहमानों की संख्या
बताया जाता है कि पीड़ित लड़की जब टेलर के यहां से अपने घर लौट रही थी, उसी दौरान आरोपी शिवकुमार बचीमुट्टी, मंतेश वासराडा व बसंगोदा ने रास्ते में रोक लिया और जबरन उसे कार में बैठाकर एक लॉज में ले गए और दुष्कर्म किया.
वहीं, परिजन लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे. इसके बाद लड़की की तलाश के क्रम में पुलिस और लड़की के परिजन लॉज पहुंचे तो लड़की व एक आरोपी शिवकुमार जहर खाए हुए मिले, जबकि दो अन्य आरोपी फरार थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां लड़की मौत हो गई.
लड़की की मौत के बाद ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुंगसी में विरोध प्रदर्शन किया.