कोट्टयम:कोट्टायम की दीपा मोल केरल की पहली सरकारी महिला एम्बुलेंस ड्राइवर बनीं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज से मंगलवार को एम्बुलेंस की चाबी मिली. इस दौरान उनके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिली. दीपा ने बताया की जरूरतमंद लोगों की मदद करने की इच्छा ने उन्हें यह काम करने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि ऐसे महत्वपूर्ण परिस्थितियों में वाहन को तेज गति से चलाने के लिए बहुत सारी एकाग्रता और नियंत्रण की आवश्यकता होती है. कुछ दिनों पहले दीपा ने स्वास्थ्य मंत्री से अपनी यह इच्छा व्यक्त की थी, जिसके बाद उन्होंने दीपा की बात रखते हुए यह अवसर प्रदान किया.
दीपा ने यात्रा करने के अपने जुनून के चलते 2008 में ड्राइविंग लाइसेंस लिया था. वहीं 2009 में उन्होंने भारी वाहन के लिए भी लाइसेंस प्राप्त किया. फिर अपने पति की स्वास्थ्य स्थितियों के चलते, दीपा ने आगे आते हुए जीवनयापन करने के लिए ड्राइविंग को चुना. इसके बाद उन्होंने ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर, टिपर लॉरी ड्राइवर और टैक्सी ड्राइवर के रूप में भी काम किया.