गांधीनगर:गुजरात के नवरात्रि और गरबा पूरी दुनिया में मशहूर हैं. इस बार यहां विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा भी नवरात्रि के बाद की जा सकती है. ऐसे में चुनाव में राजनीतिक दलों ने अलग तरह से प्रचार करने की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) नवरात्रि के दौरान गुजरात जाएंगे और डांडिया खेलेंगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लेकर नेताओं ने दिल्ली में महुदी मंडल (Mahudi Mandal) के साथ बैठक की. तय किया गया कि केंद्रीय नेता भी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए गुजरात आएंगे. प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी गुजरात आएंगे और नवरात्रि के दिनों में प्रचार करेंगे. इस संबंध में गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को विधानसभा चुनाव में पूरा सहयोग मिलेगा. प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी उन दिनों गुजरात आएंगे, जब गुजरात राज्य परिषद को इसकी जरूरत होगी. वहीं, नवरात्र में भी वे गुजरात आएंगे और शक्तिपीठ के दर्शन करेंगे. इसके अलावा शहरी इलाकों में जहां कांग्रेस का प्रदर्शन काफी कमजोर है वहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गरबा खेलेंगे.
आप नेता भी पहुंच सकते हैं गुजरात :उधर, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने टेलीफोन पर बातचीत में 'ईटीवी भारत' को बताया कि नवरात्रि एक पारंपरिक त्योहार है. क्योंकि विधानसभा चुनाव आ रहे हैं इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली या पंजाब के मुख्यमंत्री समेत अन्य नेता भी गुजरात आ सकते हैं. हालांकि अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं बनाई गई है. इस मामले में अभी कोई फैसला लेना जल्दबाजी होगी.