दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के केशवपट्टनम में पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या - तेलंगाना केशवपट्टनम पत्नी गला काटकर हत्या

तेलंगाना के केशवपट्टनम में सोमवार को एक शख्स ने पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. पति,पत्नी के बीच कथित रूप से तलाक को लेकर विवाद चल रहा था.

On the day of Independence Day celebrations, the husband dragged his wife on the road and cut her throatEtv Bharat
तेलंगाना के केशवपट्टनम में पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्याEtv Bharat

By

Published : Aug 16, 2022, 10:19 AM IST

करीमनगर: तेलंगाना के केशवपट्टनम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान के एक शख्स ने पत्नी की नृशंस हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार सोमवार को आंगनबाडी केंद्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह में महिला सिरशा(30) भाग लेने गयी थी.

इस बीच उसका पति कनकम प्रवीण वहां पहुंचा और उसे घसीट कर बीच सड़क पर ले गया और लोगों के सामने चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. कुमार नाम के युवक ने उसे रोकने की कोशिश की तो उस पर चाकू से वार किया गया और वह मामूली रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. आरोपी कनकम प्रवीण और सिरशा ने बहुत कम उम्र में लव मैरिज की थी.

ये भी पढ़ें- युवक को सेल्फी लेना पड़ा महंगा, बांध में गिरने से मौत

इनके दो बच्चे हैं. इनकी उम्र 9 और 8 साल हैं. सिरशा आंगनबाडी केंद्र में काम करती थी. पिछले कुछ समय से सिरशा पति से अलग रह रही थी. सिरशा तलाक लेना चाहती थी और इसके लिए नोटिस भी भेजी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details