करीमनगर: तेलंगाना के केशवपट्टनम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान के एक शख्स ने पत्नी की नृशंस हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार सोमवार को आंगनबाडी केंद्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह में महिला सिरशा(30) भाग लेने गयी थी.
इस बीच उसका पति कनकम प्रवीण वहां पहुंचा और उसे घसीट कर बीच सड़क पर ले गया और लोगों के सामने चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. कुमार नाम के युवक ने उसे रोकने की कोशिश की तो उस पर चाकू से वार किया गया और वह मामूली रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. आरोपी कनकम प्रवीण और सिरशा ने बहुत कम उम्र में लव मैरिज की थी.