श्रीनगर : केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों के वापस लेने के निर्णय पर राजनीति गर्म है और विपक्षी दल लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी बयान दिया है और जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली की मांग कर दी है.
महबूबा मुफ्ती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और सरकार के फैसले का स्वागत भी किया. हालांकि उन्होंने इसे चुनावी घोषणा करार दिया है. महबूबा के अनुसार पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव आ रहे हैं, ऐसे में बीजेपी ने ये फैसला कर लिया है.
उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का वापस होना स्वागत की बात है. लेकिन ये चुनावी मजबूरी ज्यादा लगता है. डर है कि कही चुनाव न हार जाएं. वैसे हैरानी की बात है कि बीजेपी को जम्मू कश्मीर में लोगों को परेशान करना होता है, ऐसा कर वे अपने वोट बैंक को खुश करने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें-Farm Law Withdrawal : पीएम ने देशवासियों से क्षमा मांगी, कहा- कृषि कानून Repeal होंगे
अपने ट्वीट में महबूबा मुफ्ती ने इशारों में कहा कि 370 भी बहाल कर देना चाहिए. उनके मुताबिक जैसे कृषि कानून वापस हुए हैं, वैसे ही अब इस पर भी फैसला हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से उसकी पहचान और ताकत सिर्फ इसलिए छीन ली गई जिससे बीजेपी के वोटर खुश हो सकें. उम्मीद है कि अब यहां भी गलती को सुधारा जाएगा और अगस्त 2019 में हुए फैसलों को बदला जाएगा.