हरिद्वार: आज पूरा देश 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. योग गुरु बाबा रामदेव ने भी पतंजलि में आचार्य बालकृष्ण के साथ तिरंगा फहराया. इस दौरान पतंजलि से जुड़े हुए तमाम कर्मचारी भी योग गुरु बाबा रामदेव के साथ मौजूद रहे. इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जल्द ही पाकिस्तान के चार टुकड़े होंगे. पाकिस्तान नन्हा सा देश रह जाएगा.
Ramdev on Pakistan: गणतंत्र दिवस पर गरजे बाबा रामदेव, बोले- जल्दी ही पाकिस्तान के चार टुकड़े होंगे - baba ramdev pakistan
हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में आज 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. तिरंगा फहराने के बाद बाबा रामदेव पाकिस्तान पर जमकर बरसे. बाबा रामदेव ने तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान जल्द ही टूटने वाला है. योग गुरु ने पाकिस्तान के टूटने के बाद बनने वाले हिस्सों के नाम भी बता दिए.
पाकिस्तान के होंगे चार टुकड़े- बाबा रामदेव: योग गुरु बाबा रामदेव ने का कहा कि बलूचिस्तान, पीओके और पंजाब प्रांत अलग राष्ट्र बनेंगे. पाकिस्तान एक अदना सा देश रह जाएगा. पीओके का भी भारत में विलय होगा. उसके बाद बलूचिस्तान भी खुद सामने से आकर के कहेगा कि भारतम शरणम गच्छामि. क्योंकि पंजाब, सिंध यह सब हिंद के साथी हैं. उनकी सांस्कृतिक एकरूपता है. बहुत जल्दी पाकिस्तान के 4 टुकड़े होंगे. पाक अधिकृत कश्मीर का भी भारत में विलय होगा. पंजाब, सिंध प्रांत का भी भारत में विलय होगा. बलूचिस्तान का भी भारत में विलय होगा. भारत महाशक्ति बनेगा. यह आने वाले समय की पुकार है और ऐसा होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Photo Gallery: रेंजर्स ग्राउंड में देखिए आजादी की लड़ाई की पूरी कहानी, 6 दिन चलेगी प्रदर्शनी
पांच लाख लोगों को रोजगार देंगे बाबा रामदेव: इस दौरान बाबा रामदेव ने सभी देशवासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम यह संकल्प लें कि देश को आर्थिक गुलामी, लूट और बर्बादी से बचाएं. साथ ही शिक्षा और चिकित्सा की लूट और दरिद्रता से भारत को मुक्त बनाएंगे. अपने सांस्कृतिक वैभव गौरव को साथ में लेकर हम एक स्वस्थ समृद्ध और संस्कारवान भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हों. सभी देशवासियों को अपने हिस्से की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. जैसे इस गणतंत्र दिवस पर हमने जिम्मेदारी ली है. हमने अब तक 5 लाख लोगों को रोजगार दिया है. आगे 5 लाख लोगों को और रोजगार देने का आज हमने संकल्प लिया है.