दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : जोधपुर में 'द केरला स्टोरी' का स्टेटस लगाने पर दलित युवक के साथ मारपीट - Jodhpur Latest News

द केरला स्टोरी फिल्म विवादों में है. इस फिल्म के विषय को लेकर राजनीति लगातार जारी है. इसी बीच राजस्थान के जोधपुर से मारपीट की घटना सामने आई है. मामला थाने तक पहुंच चुका है. यहां जानिए पूरा घटनाक्रम...

Dalit Youth Beat up in Jodhpur
केरला स्टोरी का स्टेटस लगाने पर दलित युवक के साथ मारपीट

By

Published : May 7, 2023, 6:15 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. द केरला स्टोरी फिल्म देश भर में चर्चा में है. वजह है फिल्म का विषय, जिसमें हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण होना बताया गया है. इस मुद्दे को लेकर समुदाय विशेष के लोग विरोध कर रहे हैं. राजस्थान के जोधपुर में एक दलित युवक द्वारा फिल्म का स्टेटस लगाने से विवाद हो गया. शनिवार को युवक के साथ मारपीट की गई. मारपीट का शिकार युवक विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

खास बात यह भी है कि मारपीट करने वाले आरोपी उसका मोबाइल देखने उसके घर गए और वहां मोबाइल पर स्टेटस देख कर मारपीट की. इस घटना की सूचना विहिप के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने रविवार की दोपहर उदय मंदिर थाने पहुंचे. एसीपी देरावर सिंह ने बताया कि युवक की रिपोर्ट पर नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें :Interview में मदनी ने कहा- मुस्लिमों की छवि खराब करने की कोशिश, 'The Kerala Story' के खिलाफ SC जाएगी जमीयत

पुलिस के अनुसार अभिषेक (24) पुत्र राजू सरगरा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार की रात 8:30 से 9:00 के बीच वह अपने घर जा रहा था. इस दौरान वह काली टंकी के पास मेन रोड मेड़ती गेट पहुंचा तो पिंटू, अमन और अली ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की. उसे बोला कि 'द केरला स्टोरी' पर तूने क्या स्टेटस लगाया है. तू एक धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद मेरे साथ हाथापाई करते हुए जातिसूचक शब्दों के साथ मारपीट की.

अभिषेक ने बताया कि मूवी बहुत अच्छी है और इसे दुनिया की सभी लड़कियों को देखना चाहिए. इससे आप धर्मांतरण से बच सकते हैं. मेरे स्टेटस में ऐसा कुछ नहीं था, जिससे किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे. इधर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि यह फिल्म कानूनी प्रक्रिया को पूरी कर रिलीज हुई है. सभी देखने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन कुछ कट्टरपंथी लोग इसे पसंद नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कोई घटना करता है तो उसे उसी तरीके से जवाब दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details