नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 73वें जन्मदिन पर भाजपा ने रविवार को 'नमो' ऐप पर 'सेवा पखवाड़ा' (सेवा की अवधि) नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया. 'सेवा पखवाड़ा' अभियान में 6 कार्यक्रम शामिल हैं. इन कार्यक्रमों में सभी लोग भाग ले सकते हैं. इन कार्यक्रमों का हिस्सा बनकर लोग पीएम मोदी को उनकी 73वीं जयंती पर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन नंबर या ईमेल आडी का इस्तेमाल करते हुए नमो एप में लॉग इन करना होगा. यह एप मेरा सांसद पोर्टल पर भी पंजीकृत है. आपको 'सेवा पखवाड़ा' बैनर पर क्लिक करना होगा. यह अभियान आज से शुरू हो गया है और गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा. बैनर पर क्लिक करने पर आप 'सेवा पखवाड़ा' होम पेज पर पहुंच जायेंगे. यहां आपको कई कई विकल्प मिलेंगे. जैसे- 'वर्चुअल एक्जीबिशन कॉर्नर', 'वीडियो शुभकामना', 'पारिवारिक ई-कार्ड सेवा', 'गतिविधियां प्रगति पथ पर भारत', और 'भारत मोदी का समर्थन करता है'.
यह है पूरी प्रक्रिया
- सेवा पखवाड़ा अभियान के होम पेज के बैनर पर क्लिक करें.
- पूर्व-निर्मित वीडियो देखने के लिए वॉच युवा नमो पर क्लिक करें.
- क्रिएट योर ओन पीएम स्टोरी बटन पर क्लिक करें.
- अपनी पसंद की पांच से दस तस्वीरें चुनें और आगे बढ़ने के लिए क्रिएट स्टोरी पर क्लिक करें.
पीएम मोदी को वीडियो शुभकामना
- सेवा पखवाड़ा अभियान के होम पेज पर वीडियो शुभकामना पर क्लिक करें.
- अपना वीडियो शुभकामना अपलोड या रिकॉर्ड करने के लिए अपलोड वीडियो पर क्लिक करें.
- अपना वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- श्रेणी पर क्लिक करके वीडियो ग्रीटिंग श्रेणी का चयन करें और अपनी वीडियो शुभकामनाएं पोस्ट करने के लिए पोस्ट पर क्लिक करें.
- अन्य लोगों द्वारा पोस्ट की गई शुभकामनाएं देखने के लिए वीडियो वॉल पर क्लिक करें.
- इस एप पर मौजूद लोग आपकी शुभकामना वीडियो पर लाइक, शेयर, कमेंट का रिएक्शन दे सकते हैं.
पीएम मोदी को 'फैमिली ई कार्ड'
- नमो ऐप पर सेवा पखवाड़ा अभियान के होमपेज पर 'फैमिली ई कार्ड' बैनर पर क्लिक करें.
- 'क्रिएट ए फैमिली ई कार्ड' पर क्लिक करें.
- दिए गए टेम्प्लेट में से अपनी पसंद का टेम्प्लेट चुनें और आगे बढ़ने के लिए 'नेक्स्ट' बटन पर क्लिक करें.
- संबंधित अनुभागों में अपने परिवार का नाम और व्यक्तिगत जन्मदिन की शुभकामनाएं दर्ज करें और 'नेक्स्ट' पर क्लिक करें.
- एक बार जब ई-कार्ड सफलतापूर्वक पोस्ट हो जाए, तो अपने परिवार को अपने कार्ड को पसंद करने और शुभकामनाएं जोड़ने के लिए आमंत्रित करने के लिए 'अपने परिवार को आमंत्रित करें' पर क्लिक करें.
- ई-कार्डों को लोकप्रिय बनाने और उनमें अधिकतम जुड़ाव लाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा करें.