देहरादून: लाहौरी एक्सप्रेस (LAHORI EXPRESS) वो नाम है, जिसने आजादी की लड़ाई से लेकर बंटवारे का दौर देखा. लाहौरी एक्सप्रेस का देहरादून से बड़ा ही पुराना नाता है. देहरादून से रोजाना शाम 7 बजे निकलने वाली लाहौरी एक्सप्रेस भले ही अब पाकिस्तान के लाहौर न जाती हो, लेकिन अंग्रेजों के दौर में जब पाकिस्तान, भारत का हिस्सा था तब यह ट्रेन देहरादून से लाहौर तक चलती थी. उस दौर में ये रेलगाड़ी पूरे उत्तर भारत सहित समूचे पाकिस्तान तक सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक संबधों का ताना-बाना बुनती थी. इस रेलगाड़ी ने भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बंटवारे को न सिर्फ देखा है, बल्कि बंटवारे ने इस ट्रेन की सीमाओं को भी समेट दिया.
लाहौरी एक्सप्रेस 1947 से पहले की ट्रेन: 19वीं सदी का शुरुआती दौर जब नॉर्दन रेलवे के विस्तारीकरण की प्रक्रिया चल रही थी, तब मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत 1899 में देहरादून रेलवे स्टेशन की नींव रखी गई थी. जिसके बाद संयुक्त भारत वर्ष को जोड़ने के लिए सभी धार्मिक और आर्थिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे विभाग के अधिकारियों ने उत्तराखंड (जो उस समय उत्तर प्रदेश का हिस्सा था) को रेल से जोड़ने की योजना बनाई.
जिसके तहत उत्तराखंड की धार्मिक महत्ता, चारधाम और हरिद्वार की मान्यता को देखा गया. जिसके बाद देहरादून और हरिद्वार को रेलगाड़ियों से जोड़ने की योजना बनाई गई. वहीं, पूरे उत्तर भारत को लाहौर से जोड़ने के लिए वर्ष 1906-07 में एक रेलगाड़ी चलाई गई, जिसका नाम लाहौरी एक्सप्रेस था. जिससे यात्राएं होती थीं और अनाज को एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक पहुंचाया जाता था.
पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस : लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी, हेलीकॉप्टरों से होगी पुष्प वर्षा
लाहौरी एक्सप्रेस तत्कालीन पंजाब और सिंध के मुल्तान, सरगोधा में स्थित बन्नू बिरादरी की धर्मशालाओं के लिए अनाज पहुंचाया जाता था. आज भी हरिद्वार में बन्नू बिरादरी की धर्मशालाएं मौजूद हैं, जो इस बात की गवाह हैं.
देहरादून और आसपास के काफी लोग बंटवारे से पहले लाहौर पढ़ने जाते थे. वह भी इसी गाड़ी से सफर किया करते थे. लाहौरी एक्सप्रेस का नंबर 143631 देहरादून-लाहौर होता था. हालांकि, ये अब कागजों पर नहीं रहा. सातों दिन यह ट्रेन रात 19:05 पर देहरादून से अमृतसर के लिए चलती थी. विभाजन से पहले यह ट्रेन अपने मुसाफिरों के साथ लाहौर तक जाती थी.
इसके साथ ही ब्रिटिश फौज भी लैंसडाउन से रुड़की आती थी. फिर देहरादून-लाहौर एक्सप्रेस के जरिए लाहौर के लिए रवाना होती थी. 1947 से पहले तत्कालीन पंजाब और सिंध के गुजरोवाला, लाहौर, क्वेटा, सरगोधा, मुल्तान के लोग इसी गाड़ी से हरिद्वार आते थे. देहरादून से चलने वाली लाहौरी एक्सप्रेस का बेहद रोचक इतिहास है.
पढ़ें-हमारी आकांक्षाओं की उड़ान किसी सीमा में बंधने वाली नहीं, लेकिन पैर जमीन पर : राष्ट्रपति
लाहौरी एक्सप्रेस को फूल गाड़ी कहते थे लोग: 1906-07 शुरू हुई इस रेलगाड़ी से उस वक्त के कई सामाजिक और आर्थिक पहलु भी जुड़े हुए थे. वरिष्ठ पत्रकार बताते हैं कि बंटवारे से पहले संयुक्त भारत वर्ष के पंजाब सिंध प्रांत के एक कस्बे में हिंदू रहते थे. ये लोग लंबे चौड़े और अपने धर्म के प्रति बेहद आस्थावान हुआ करते थे. उस समय वो लोग लाहौरी एक्सप्रेस को फूल वाली गाड़ी कहा करते थे.
दरअसल, देहरादून से लाहौर तक चलने वाली यह रेलगाड़ी हरिद्वार से होकर चलती थी, जो इसका एक बड़ा स्टेशन माना जाता था. तत्कालीन पंजाब और सिंध के लोग इसी ट्रेन में अस्थियों का विसर्जन करने के लिए आया करते थे. लाहौर से आने वाली यह लाहौरी एक्सप्रेस अक्सर फूलों से लदी रहती थी. जिससे पूरी गाड़ी एक फूल गाड़ी की तरह नजर आती थी. जिसके कारण लोग इसे फूल वाली गाड़ी कहा करते थे.
पढ़ें-भारतीय लोकतंत्र का सार विविधता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए सम्मान है: आडवाणी