नई दिल्ली : सांसद नवनीत राणा की शिकायत पर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों को समन जारी किया है. लोकसभा की समिति (प्रिविलेज कमेटी) ने महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेट्री, डीजीपी महाराष्ट्र, मुंबई पुलिस कमिश्नर और सुपरिटेंडेंट डिस्ट्रिक्ट प्रिजन भायखला को 15 जून को तलब किया है.
आपको बता दें कि नवनीत राणा ने लोकसभा की विशेषाधिकार समिति को अपनी शिकायत दी थी और समिति ने उन्हें अपने समक्ष पेश होने के लिए बुलाया था, वहां वह पेश हुईं. उसके बाद समिति ने आगे की कार्रवाई की है. 23 मई को समिति के सामने पेश होने के बाद राणा ने कहा था कि मैंने समिति के सामने अपना पक्ष पेश किया और सभी विवरण उनके साथ साझा किए ... किस प्रकार मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया और मेरे खिलाफ जातिवादी टिप्पणी की गई. मैंने सभी का नाम लिया है - महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से लेकर मुंबई पुलिस आयुक्त तक का. " राणा ने कहा, "मैंने समिति से न्याय मांगा है."