पटना:जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बुधवार काे प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी है. यही कारण है कि नगर निगम चुनाव में जो स्थिति बनी है उसे और ज्यादा उलझाने की कोशिश भाजपा के नेता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कह रहे हैं कि बिहार में कमेटी बननी चाहिए थी, लेकिन जो आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है वह महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के लिए ही दिया था. बिहार के लिए ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया था.
इसे भी पढ़ेंः BJP सभी जिलों में CM का जलाएगी पुतला: सम्राट चौधरी बोले- नीतीश कुमार के कारण नगर निकाय चुनाव हुआ रद्द
भाजपा राजनीति कर रहीः ललन सिंह ने कहा कि जहां तक आरक्षण की स्थिति को बहाल करने का है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2006 में नगर निकाय के आरक्षण की क्या स्थिति होनी चाहिए, किस जाति की कितनी हिस्सेदारी होनी चाहिए उसको तय कर लिया था. उसको लेकर कमेटी भी बनाई गई थी. इस कमेटी ने जो निर्णय लिया था उसे कोर्ट में भी भेजा गया था, हाईकोर्ट ने भी स्वीकृत कर लिया था. सुप्रीम कोर्ट को भी सब कुछ पता था. जो आरक्षण नगर निकाय पंचायत चुनाव के लिए लागू किया गया उसको मान्यता दी थी, बावजूद इसके पटना नगर निगम के चुनाव को लेकर हाई कोर्ट ने फैसला दिया है तो भारतीय जनता पार्टी राजनीति कर रही है जो कि पूरी तरह से गलत है.