हाथरस :शहर में घूम रहे बंदर के एक बच्चे की गर्दन में प्लास्टिक की रस्सी फंस गई थी. इससे उसकी गर्दन में जख्म हो गए थे. एक समाजसेवी ने इसकी शिकायत भाजपा सांसद मेनका गांधी से की थी. सांसद ने बच्चे काे बचाने के निर्देश दिए थे. सोमवार काे आगरा से वाइल्ड लाइफ की टीम पहुंची, लेकिन काफी मशक्कत के बाद टीम बंदर के बच्चे को नहीं पकड़ पाई. बंदरों का झुंड होने के कारण टीम काे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे टीम लौट गई थी. मंगलवार काे टीम संशाधनों के साथ फिर पहुंची. इसके बाद बंदर के बच्चे को पकड़ कर प्लास्टिक की रस्सी काट दी. इसके बाद जख्म की मरहम-पट्टी भी की गई. टीम के सदस्यों ने बताया कि बंदर स्वस्थ है.
बता दें कि समाजसेवी व अधिवक्ता मुकेश चतुर्वेदी ने कुछ दिन पहले बंदर के एक बच्चे को देखा था. उसकी गर्दन में प्लास्टिक की रस्सी लिपटी हुई थी. रस्सी से उसके गर्दन में जख्म हो गया था. वह कराह रहा था. इस पर उन्होंने भाजपा सांसद मेनका गांधी से इसकी शिकायत कर दी थी. सांसद ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद आगरा से वाइल्ड लाइफ की टीम सोमवार को हाथरस पहुंची. झुंड में होने की वजह से बंदर का बच्चा टीम के हाथ नहीं लग पा रहा था. कुछ देर के प्रयास के बाद टीम लौट गई थी.