दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अतीक की हत्या की खबर सुनते ही लखनऊ जेल में बंद बेटा उमर हुआ बेहोश, अस्पताल में भर्ती

प्रयागराज में शनिवार की रात गोली मारकर माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई. शासन की ओर से घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है.

अतीक व अशरफ की हत्या की खबर सुनकर बिगड़ी उमर की हालत.
अतीक व अशरफ की हत्या की खबर सुनकर बिगड़ी उमर की हालत.

By

Published : Apr 16, 2023, 8:32 AM IST

लखनऊ : अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस दोनों को प्रयागराज में मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी. पुलिस के काफिले के सामने ही तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. हत्या करने वाले तीनों शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना स्थल से दो सौ किलोमीटर दूर लखनऊ जेल में बंद अतीक का बड़ा बेटा उमर पिता की मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गया. उसे तत्काल जेलकर्मी जेल अस्पताल ले गए. यहां उसका इलाज किया जा रहा है.

सूत्रों मुताबिक, लखनऊ जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में बंद अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर ने जेलकर्मियों को अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर बात करते सुना तो वह अचानक बेहोश होकर गिर गया. आनन फानन में जेल प्रशासन ने उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसका इलाज किया जा रहा है. उमर अहमद गुरुवार को हुए अपने भाई असद के एनकाउंटर के बाद से ही खाना नहीं खा रहा था. शनिवार को वह असद के अंतिम संस्कार को भी टीवी पर देखने की जिद कर रहा था.

वहीं दूसरी ओर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी गठित कर दी है. इसके अलावा पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रयागराज की घटना को लेकर यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. वहीं सूबे के डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह, स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और एडीजी एसटीएफ प्रयागराज पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें :प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, मेडिकल के लिए ले जा रही थी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details