लखनऊ : अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस दोनों को प्रयागराज में मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी. पुलिस के काफिले के सामने ही तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. हत्या करने वाले तीनों शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना स्थल से दो सौ किलोमीटर दूर लखनऊ जेल में बंद अतीक का बड़ा बेटा उमर पिता की मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गया. उसे तत्काल जेलकर्मी जेल अस्पताल ले गए. यहां उसका इलाज किया जा रहा है.
सूत्रों मुताबिक, लखनऊ जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में बंद अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर ने जेलकर्मियों को अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर बात करते सुना तो वह अचानक बेहोश होकर गिर गया. आनन फानन में जेल प्रशासन ने उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसका इलाज किया जा रहा है. उमर अहमद गुरुवार को हुए अपने भाई असद के एनकाउंटर के बाद से ही खाना नहीं खा रहा था. शनिवार को वह असद के अंतिम संस्कार को भी टीवी पर देखने की जिद कर रहा था.