श्रीनगर:पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने आज श्रीनगर में अनुच्छेद 370 हटाने की तीसरी वर्षगांठ विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में पीडीपी कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया और तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य के विशेष दर्जे और संविधान की बहाली की मांग की. भाजपा सरकार ने 5 अगस्त 2019 को भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 और 35 ए को निरस्त कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित दिया था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधेयक को संसद में पेश किया था. इसे अधिकांश सांसदों ने स्वीकार किया था. पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा ने कहा कि आज ही के दिन तीन साल पहले भाजपा सरकार ने न केवल अनुच्छेद 370 को हटाकर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था बल्कि इसने देश के संविधान का भी अपमान किया था.
आज का दिन सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए काला दिन है. भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त जम्मू-कश्मीर का संविधान हमसे अवैध और असंवैधानिक रूप से छीन लिया गया. इसे निरस्त करने से न केवल जम्मू-कश्मीर को नुकसान हुआ, बल्कि देश के संविधान का उल्लंघन हुआ.