मुंबई : मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों की 15वीं बरसी पर, महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित की. पाकिस्तान से आये लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के एक समूह ने 15 साल पहले 26/11 की रात को देश की वाणिज्यिक राजधानी में तबाही मचाई थी. ये आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे. इन आतंकवादियों ने शहर के कई प्रमुख सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर निहत्थे नागरिकों पर गोलियां बरसाई थीं.
हमलों में विदेशियों सहित 166 से अधिक लोग मारे गए और 300 से अधिक घायल हो गए. एक आतंकवादी, अजमल आमिर कसाब को जिंदा पकड़ा गया था. अन्य को चार तक चले मुठभेड़ में मार गिराया गया था. रविवार को राज्यपाल और सीएम ने दक्षिण मुंबई में पुलिस आयुक्त कार्यालय के परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस और दीपक वसंत केसरकर और मंगल प्रभात लोढ़ा सहित राज्य के कई मंत्री भी इस शोक समारोह में उपस्थित थे.