दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में ओमप्रकाश राजभर ने किया अनोखा वादा, सरकार बनी तो बाइक पर ट्रिपल राइड फ्री - ओमप्रकाश राजभर का अनोखा वादा

उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादव के गठबंधन के साथी सुभासपा के नेता ओमप्रकाश राजभर ने चुनाव जीतने के बाद टूवीलर पर ट्रिपल राइड को मंजूरी देने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि ट्रेन में क्षमता से अधिक पैसेंजर के चढ़ने पर चालान नहीं कटता है तो बाइकवाले को क्यों सहूलियत नहीं दी जा सकती है.

up assembly election 2022
up assembly election 2022

By

Published : Feb 9, 2022, 12:53 PM IST

नई दिल्ली : अपने अजीबोगरीब बयानबाजी के लिए मशहूर सुभासपा के नेता ओमप्रकाश राजभर ने फिर अनोखा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी या गठबंधन सत्ता में आएगा तो दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइड को मंजूरी दे देंगे. अपने इस फैसले को सही बताते हुए उन्होंने कहा कि एक ट्रेन में 70 सीटों पर 300 यात्रियों को ले जाया जाता है और चालान नहीं होता है. अगर 3 लोग बाइक चलाते हैं तो चालान क्यों होता है? जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो बाइक पर 3 सवारी को अनुमति दी जाएगी. अगर ऐसा नहीं कर पाए तो जीपों और ट्रेनों का भी चालान कर देंगे.

बता दें ओमप्रकाश राजभर विवादास्पद बयान देते रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने बीजेपी के नेताओं के स्थानीय गाली का प्रयोग किया था. बीते दिनों एक चुनावी रैली में ओमप्रकाश राजभर ने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ऊर्फ निरहुआ को नचनिया-बजनिया बताया था.

यूपी के मऊ में एक जनसभा में उनकी जुबान फिसल गई थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी में जितने भी पिछड़ी जाति के नेता हैं, वह मोदी-योगी का जूता साफ करते हैं. उनके इस बयान को लेकर भी खूब हंगामा मचा था. 2022 में भाजपा को दफन कर देने वाले बयान पर भी सियासत गरमाई थी. शराबबंदी के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि जितना भारतीय जनता पार्टी दो महीने में खर्चा करती है, उतना एक महीने में हमारे बिरादर खाली दारू पी जाते हैं.

पढ़ें : हिजाब विवाद पर बोलीं प्रियंका गांधी, बिकनी, घूंघट, जींस या हिजाब, महिलाओं को है कपड़े चुनने का अधिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details