नई दिल्ली : अपने अजीबोगरीब बयानबाजी के लिए मशहूर सुभासपा के नेता ओमप्रकाश राजभर ने फिर अनोखा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी या गठबंधन सत्ता में आएगा तो दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइड को मंजूरी दे देंगे. अपने इस फैसले को सही बताते हुए उन्होंने कहा कि एक ट्रेन में 70 सीटों पर 300 यात्रियों को ले जाया जाता है और चालान नहीं होता है. अगर 3 लोग बाइक चलाते हैं तो चालान क्यों होता है? जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो बाइक पर 3 सवारी को अनुमति दी जाएगी. अगर ऐसा नहीं कर पाए तो जीपों और ट्रेनों का भी चालान कर देंगे.
बता दें ओमप्रकाश राजभर विवादास्पद बयान देते रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने बीजेपी के नेताओं के स्थानीय गाली का प्रयोग किया था. बीते दिनों एक चुनावी रैली में ओमप्रकाश राजभर ने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ऊर्फ निरहुआ को नचनिया-बजनिया बताया था.