दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रयास में रह गई कमी, इस वजह से सरकार नहीं बना पाए: ओमप्रकाश राजभर

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2022 में प्रयास में कमी रह गई जिस वजह से वह सरकार नहीं बना पाए.

ओमप्रकाश राजभर
ओमप्रकाश राजभर

By

Published : Mar 11, 2022, 1:14 PM IST

गाजीपुरः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जहूराबाद सीट से नवनिर्वाचित विधायक ओपी राजभर ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में उनके प्रयास में कमी रह गई जिस वजह से सरकार नहीं बना पाए. उन्होंने अपनी जीत के लिए जनता का आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह जीत जहूराबाद के लोगों की है, जिन्होंने हमें 5 साल के लिए एमएलए बनने का मौका दिया है.

ओपी राजभर ने कहा कि प्रदेश के 403 विधायकों में मैं अकेला ऐसा विधायक हूं जो क्षेत्र में पूरा पैसा खर्च करता है. जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी ने उनकी बोहनी न होने देने की बात कही थी तो वह बोले कि कौन क्या कहता है इससे फर्क नहीं पड़ता है. हम अपने काम पर विश्वास करते हैं और जनता के बीच रहते हैं. जो जनता की लड़ाई में खरा उतरेगा जनता उसे पास करेगी.

ओमप्रकाश राजभर

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में तय होगा सीएम योगी के नए मंत्रिमंडल का चेहरा, इस बार बदल सकते हैं डिप्टी सीएम

सरकार न बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं कोई कमी रह गई थी. हम अपने विचार जनता के घरों तक नहीं पहुंचा पाए. इसे लेकर फिर से अध्यय़न करेंगे. हार बताती है कि प्रयास पूरे जोर से नहीं किए गए. जब उनसे विपक्ष के हमलों को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप चुनाव के पहले होते हैं. चुनाव के बाद सब मतभेद खत्म हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details