मऊ :सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19वां स्थापना दिवस पर बुधवार को हलधरपुर थाना क्षेत्र में महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिरकत की. गठबंधन के बाद पहली बार ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव ने एक साथ मंच साझा किया. मंच से जनता को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज हिंदू खतरे में नहीं, बल्कि देश खतरे में है. संविधान खतरे में है ऐसे में देश और संविधान बचाने के लिए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना बहुत ही जरूरी है.
राजभर ने 'अभी तो यह झांकी है, असली खेल बाकी है' का नारा दिया
महापंचायत को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बंगाल में खेला होबे के बाद अब यूपी में खदेड़ा होबे. उन्होंने कहा कि सामाजिक लड़ाई लड़ने के लिए मंत्री पद से इस्तीफा दिया है और अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक वह शांति से बैठने वाले नहीं है. प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए राजभर ने कहा कि चाय बेचने वाला का परिचय देकर देश नहीं मिटने दूंगा का नारा दिया. अब रेलवे, बैंक, एलआईसी, हवाई जहाज तक बेच दिया. 'अभी तो यह झांकी है, असली खेल बाकी है' का नारा देते हुए राजभर ने कहा कि भाजपा संविधान नहीं मानती. उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि इस महापंचायत के बाद भाजपाई मेरे बिकने का अफवाह फैलाएंगे और तरह-तरह से बरगलाने का काम करेंगे. लेकिन आप लोगों को मजबूती के साथ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होगा.
अखिलेश यादव बोले-ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा का रास्ता बंद कर दिया
वहीं, भीड़ देखकर उत्साहित अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि पीला रंग और लाल रंग एक हो गया, अब दिल्ली और लखनऊ में बैठे लोग भी लाल पीला हो रहे होंगे. लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भाजपा जिस रास्ते से सत्ता में आई थी ओमप्रकाश राजभर ने वह रास्ता बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार भविष्य बनाने का चुनाव है, खोया सम्मान पाने का चुनाव है. अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल से निकला संदेश देश का भविष्य तय करता है. अगर इसी तरह समर्थन मिलता रहे तो हम निश्चित तौर पर 400 सीट प्राप्त कर सकेंगे.