पटना :कोरोना वायरस का नया वेरिएंट (New Variant Of Corona Virus Omicron) लोगों की जान के लिए खतरनाक माना जा रहा है. ऐसे में भारत सरकार ने अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों पर पाबंदी लगा दी है. पिछले 12 दिनों में प्रतिबंधित देशों से यात्रा कर बिहार लौटे यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए बिहार स्वास्थ्य विभाग तलाश रहा है (People Returned From Abroad Missing In Bihar). एक आंकड़े के मुताबिक बिहार में 281 लोगों में से विदेश से लौटे 100 लोग लापता हैं (100 People Who Returned From Abroad Out Of 281 People Missing). स्वास्थ्य विभाग की टीम को पासपोर्ट में दर्ज पते पर प्रवासी नहीं मिल रहे हैं.
इसकी वजह से बिहार में ओमीक्रॉन संक्रमण (Omicron Variants In Bihar) पर मुस्तैदी के मामले को झटका लग रहा है. जो यात्री विदेश से लौटे हैं वो पासपोर्ट में दर्ज पते पर नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलों के साथ चिंता भी बढ़ गईं है. 100 लोगों को बिहार का स्वास्थ्य विभाग अभी भी ढूंढ रहा है. अकेले पटना के पते पर 30 लोग लौटे हैं लेकिन उनमें 11 से 12 लोगों का कोई अता-पता नहीं चल रहा है.
बिहार सरकार इन लोगों की कोरोना जांच कराकर संतुष्ट हो जाना चाहती है. लेकिन सैंपल के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को ये लोग मिल ही नहीं रहे. बिहार सरकार भी अब उनको ढूंढने के लिए सक्रिय हो गई है. हालाकि इन लोगों को ढूंढना अब सरकार और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती हो गई है. डब्ल्यूएचओ ने भी इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न के रूप में घोषित किया है. नए वैरिएंंट को लेकर अब आम लोग भी चिंतित हो गए हैं.