दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरिया के वैज्ञानिकों ने ईजाद की नई तकनीक, 20 मिनट में होगी ओमीक्रोन की जांच - ऑमीक्रोन

दक्षिण कोरिया की यूनिवर्सिटी ने ऑमीक्रोन की जांच मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक टेक्नॉलॉजी से 20 मिनट में करने का दावा किया है. रिसर्चर्स की टीम का कहना है कि इस तकनीक से जांच की स्पीड भी बढ़ेगी.

Omicron variant
Omicron variant

By

Published : Dec 13, 2021, 12:09 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 8:38 PM IST

हैदराबाद :दक्षिण कोरिया के रिसर्चर्स की टीम ने ऐसी तकनीक विकसित की है, जिससे कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि 20 से 30 मिनट के भीतर हो जाएगी. पोहांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी (Postech) ने बताया है कि प्रोफेसर ली जंग-वूक के नेतृत्व में एक रिसर्च टीम ने इस तकनीक को ईजाद किया है. जल्द ही इसके नतीजे ऑनलाइन प्रकाशित किए जाएंगे. टीम का दावा है कि जांच की यह तकनीक ओमीक्रोन के वैरिएंट का पता लगा सकती है, जिसकी पुष्टि कई आरटीपीसीआर टेस्ट में भी मुश्किल है.

अभी ओमीक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग, टारगेट डीएनए विश्लेषण और आरटीपीसीआर का इस्तेमाल हो रहा है. कोरियन रिसर्चर्स ने ओमिक्रॉन वेरिएंट की पहचान के लिए मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक टेक्नॉलॉजी विकसित की है.

प्रोफेसर ली के अनुसार, पीसीआर टेस्ट के दौरान ओमीक्रोन के एन जीन का पता चलता है लेकिन एस जीन के लिए यह कमजोर है. मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक टेक्नॉलॉजी सिंगल-न्यूक्लियोटाइड आधार पर म्यूटेशन को अलग कर सकती है, इसलिए यह 'स्टील्थ ऑमीक्रोन ' का पता लगा सकती है. नई तकनीक 30 मिनट में 125 से अधिक सैंपल की जांच की जा सकती है.

प्रोफेसर ली ने कहा कि इस तकनीक के हमें जल्द से जल्द सामान्य दैनिक जीवन में लौटने में मदद मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक टेक्नॉलॉजी के कारण भविष्य में भी कोरोना वैरिएंट की जांच में मदद मिलेगी.

पढ़ेंःदेश में 42 पहुंची ओमीक्रोन के संक्रमितों की तादाद, जानिये किस राज्य में कितने केस

Last Updated : Dec 13, 2021, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details