भोपाल : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Corona new variant Omicron) के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में नो मास्क नो मूवमेंट की शुरुआत (No mask no movement campaign started against Omicront variant of Corona) की है. गृह मंत्री भोपाल के नूतन कॉलेज चौराहे पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को रोककर मास्क पहनाया और सभी से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की अपील भी की, वहीं जो वाहन चालक मास्क पहने मिले, उन्हें गृह मंत्री ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित भी किया.
पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा नो मास्क नो मूवमेंट
प्रदेश में कोरोना के आज 12 नए मरीज मिले हैं, कोरोना के नए वैरिएंट (Corona new variant Omicron) को देखते हुए सरकार इससे बचाव को लेकर सतर्क हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक कर प्रदेश में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए मास्क लगाने और बार-बार हाथ सैनिटाइज करने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूरे प्रदेश में पुलिस को नो मास्क नो मूवमेंट चलाने के निर्देश दिये हैं.
अनिवार्य है मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग