दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

omicron variant : महाराष्ट्र आने वालों के लिए सात दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य - यात्रियों के लिए सात दिन का पृथक वास

ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र में उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए सात दिन का पृथक-वास अनिवार्य कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Dec 4, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 2:53 PM IST

मुंबई :बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर वैश्विक चिंताओं के बीच उच्च जोखिम वाले देशों से शहर में आने वाले लोगों को सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन करना अनिवार्य कर दिया है. बीएमसी ने यह आदेश शुक्रवार को जारी किया.

नागरिक निकाय के आदेश में कहा गया है कि हवाई अड्डे के अधिकारियों के समन्वय के साथ, बीएमसी को हर दिन यात्रियों की एक सूची प्राप्त होगी, जो 'उच्च-जोखिम' या 'जोखिम' वाले देशों से आते हैं. सूची में इन यात्रियों के विस्तृत पते और कांटेक्ट नंबर भी शामिल होंगे.

बीएमसी को सूची प्रतिदिन सुबह 10 बजे मिलेगी, जिसके बाद उसके कर्मचारी यात्रियों से संपर्क कर उन्हें अगले सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहने की सूचना देंगे. होम क्वारंटाइन आदेश का पालन अनिवार्य है. सात दिनों के बाद आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जाएगा और उसके अनुसार आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

पढ़ें :-Omicron : भारत में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा ? सरकार ने बताईं सावधानियां

पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाए गए ओमीक्रोन स्ट्रेन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

भारत में ओमीक्रोन के पहले मामलों की पुष्टि कर्नाटक में दो लोगों में हुई है.

Last Updated : Dec 4, 2021, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details