दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

omicron variant : 10 उच्च स्तरीय केंद्रीय टीमों को 10 संवेदनशील राज्यों में भेजा

पूरे भारत में ओमीक्रोन मामलों (omicron variant) की बढ़ती संख्या से स्तब्ध केंद्र ने शनिवार को 10 उच्च स्तरीय केंद्रीय टीमों को 10 संवेदनशील राज्यों में भेजा है.

omicron variant
ओमीक्रोन

By

Published : Dec 25, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 6:53 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र ने 10 उच्च स्तरीय केंद्रीय टीमों को 10 संवेदनशील राज्यों में भेजने का फैसला किया है. यह केंद्रीय टीम केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब पहुंचेंगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कोविड-19 के मामलों और संक्रमण से हुई मौतों में तेजी से वृद्धि आई है. साथ ही कुछ राज्यों में ओमीक्रोन के मामले भी सामने आए हैं. यह भी देखा गया है कि इन राज्यों में कोविड-19 टीकाकरण की गति राष्ट्रीय औसत से कम है.

इस स्थिति को देखते हुए 10 राज्यों, जहां ओमीक्रोन के मामले, संक्रमण का खतरा और वैक्सीनेशन की गति कम है, में बहु-अनुशासनात्मक केंद्रीय टीमों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें :-ओमीक्रोन के 183 मामलों का विश्लेषण किया गया, 87 को टीके की दोनों खुराक व तीन को बूस्टर खुराक लगी थी: सरकार

बयान में कहा गया, टीमों को 3 से 5 दिनों के लिए आवंटित राज्यों में तैनात किया जाएगा और वे राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम करेंगे. टीमें प्रतिदिन स्वास्थ्य मंत्रालय को रिपोर्ट भेजेंगी. टीमें कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के साथ कंटेनमेंट जोन की निगरानी करेंगी. टीमें कोविड-19 टेस्ट पर भी ध्यान देंगी. इसके अलावा अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता और कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर भी ध्यान देंगी.

Last Updated : Dec 25, 2021, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details