नई दिल्ली :भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के अब तक 300 से अधिक मामले (Omicron cases) दर्ज किए गए हैं, जिसमें महाराष्ट्र में 88 मामले और दिल्ली में 64 मामले शामिल हैं. तेलंगाना और तमिलनाडु ने क्रमशः 38 और 34 मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक और केरल में 31 और 29 मामलों की पुष्टि हुई है.
गुजरात के वडोदरा शहर में गुरुवार को ओमीक्रोन के सात नए मामले सामने आए हैं तो इन नए मामलों के साथ अब राज्य में ओमीक्रोन के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 30 हो गई है. वडोदरा में ओमीक्रोन के अब तक 10 केस सामने आए हैं. अहमदाबाद में कुल ओमीक्रोन के सात केस दर्ज हुए हैं. आणंद में तीन, महेसाणा में तीन, राजकोट में एक और जामनगर में तीन केस सामने आए हैं. सूरत में भी 2 मामले सामने आए. गांधीनगर में एक केस सामने आया था.
तमिलनाडु में ओमीक्रोन के मामले
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 34 हो गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए पहले व्यक्ति के सम्पर्क में आए कुछ लोग भी वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. दोहा के रास्ते नाइजीरिया से यहां पहुंचा एक यात्री राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाया गया था. सुब्रमण्यम ने बताया कि ओमीक्रोन के संदिग्ध मरीजों को पहले ही अलग से केन्द्र में रखा गया था और उनमें से 33 के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
उन्होंने कहा, पहले संक्रमित सहित सभी 34 मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं है. हालांकि, उन्हें चक्कर आने तथा गले में खराश की शिकायत है. वे सभी ठीक हैं. उन्होंने बताया कि संदिग्ध मरीज काफी समय से निगरानी में हैं और जांच में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि होते ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.
ओडिशा में ओमीक्रोन के दो नए मामले
ओडिशा में नाइजीरिया से लौटे दो नाबालिग गुरुवार को ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद राज्य में इस स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर चार हो गई. इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस (आईएलएस) के निदेशक अजय परिदा ने बताया कि मरीजों की उम्र 11 और 15 साल है और ये भुवनेश्वर के रहने वाले हैं. उनका यहीं एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.