दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डब्ल्यूएचओ ने कहा- डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा तेजी से फैल रहा ओमीक्रोन - Omicron quickly overtaking Delta in terms of circulation

डब्ल्यूएचओ में संक्रामक रोग महामारी विज्ञानी एवं कोविड-19 टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रोन, डेल्टा वेरिएंट की तुलना में अधिक तेजी से फैल (Omicron quickly overtaking Delta in terms of circulation) रहा है.

CORONA OMICRON
कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट

By

Published : Jan 12, 2022, 5:42 PM IST

जिनेवा : संक्रमण के मामले में कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट, उसके डेल्टा वेरिएंट से आगे निकाल (Omicron quickly overtaking Delta in terms of circulation) रहा है. पूरी दुनिया में ओमीक्रोन से संक्रमण के मामले अब ज्यादा सामने आ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में आगाह किया. अधिकारी ने चेताया है कि इस बात के साक्ष्य बढ़ रहे हैं कि ओमीक्रोन प्रतिरक्षा शक्ति से बच निकल सकता है.

डब्ल्यूएचओ में संक्रामक रोग महामारी विज्ञानी एवं कोविड-19 टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव ने मंगलवार को कहा कि कुछ देशों में ओमीक्रोन को डेल्टा पर हावी होने में समय लग सकता है क्योंकि यह उन देशों में डेल्टा स्वरूप के प्रसार के स्तर पर निर्भर करेगा. केरखोव ने ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान कहा कि ओमीक्रोन उन सभी देशों में मिला है, जहां जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा है. उन्होंने कहा कि डेल्टा वेरिएंट की तुलना में भले ही ओमीक्रोन से बीमारी के कम गंभीर होने को लेकर कुछ जानकारियां हैं, लेकिन यह हल्की बीमारी नहीं है क्योंकि ओमीक्रोन के चलते भी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ ही रही है.

एक सप्ताह में 43,000 मरीजों की मौत
डब्ल्यूएचओ की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, तीन से नौ जनवरी वाले सप्ताह में विश्व भर में कोविड के 1.5 करोड़ नये मामले सामने आए जो उससे पहले के सप्ताह की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक हैं, जब करीब 95 लाख मामले आए थे. पिछले सप्ताह करीब 43,000 मरीजों की मौत के मामले सामने आए थे. नौ जनवरी तक, कोविड-19 के 30.40 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके थे और 54 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें- Bhogali Bihu celebration: बिहू उत्सव को देखते हुए असम सरकार ने रात के कर्फ्यू में दी ढील

ABOUT THE AUTHOR

...view details