दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओमीक्रोन से कोरोना बीमारी की गंभीरता हो सकती है कम - corona new variant omicron

एक अध्ययन के अनुसार कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से कम हो सकती है (corona virus in india) भविष्य में कोविड-19 बीमारी के गंभीर होने की आशंका.

14232513_thumbnail_3x2_omi.jpeg
ओमीक्रोन से कोरोना बीमारी के गंभीरता कम हो सकती है

By

Published : Jan 20, 2022, 7:55 AM IST

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में हुए एक अनुसंधान (A research done in South Africa) में सामने आया है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप (corona new variant omicron) से भविष्य में कोविड-19 बीमारी की गंभीरता में कमी आ सकती है और व्यक्ति तथा सामुदायिक स्तर पर संक्रमण कम हानिकारक हो सकता है. यह नतीजे, इससे पहले हुए अध्ययन से मेल खाते हैं.

अफ्रीका स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं ने, नवंबर और दिसंबर में ओमीक्रोन से संक्रमित 23 लोगों ने नमूनों में पाया कि वायरस का यह स्वरूप (ओमीक्रोन), डेल्टा से हुए संक्रमण से उपजी प्रतिरक्षा को मात दे सकता है. अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इससे पता चलता है कि ओमीक्रोन, डेल्टा से संक्रमित हुए लोगों को फिर से संक्रमित कर सकता है लेकिन इसका उल्टा नहीं होता.

पढ़ें :भारत में 23 जनवरी को चरम पर पहुंच सकती है कोरोना की तीसरी लहर

अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों ने कहा, इसका असर इस पर निर्भर करेगा कि क्या वास्तव में ओमीक्रोन डेल्टा से कम रोगजनक है या नहीं. अगर ऐसा है तो कोविड-19 बीमारी के गंभीर होने की आशंका कम हो जाएगी और संक्रमण व्यक्ति तथा सामुदायिक स्तर पर कम हानिकारक होगा.

भारत में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या बढ़ोतरी के साथ 2,82,970 दर्ज की गई. इसके अलावा 441 रोगियों की मौत हुई. देश में अब तक कुल 3,79,01,241 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. 4,87,202 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details