दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

omicron in meghalaya : पूर्वोत्तर में कोविड टेस्टिंग, लोकल लॉकडाउन पर जोर - ओमीक्रोन के मामले

मेघालय में ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रायल ने कोरोना टेस्टिंग और लोकल लॉकडाउन (स्थानीय पाबंदियां) लागू करने का सुझाव दिया. पढ़ें पूरी खबर...

omicron
ओमीक्रोन

By

Published : Jan 18, 2022, 10:05 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 8:16 AM IST

नई दिल्ली : मेघालय में ओमीक्रोन के मामलों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई, जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को कोविड -19 परीक्षण और लोकल लॉकडाउन (स्थानीय पाबंदियां) लागू करने का सुझाव दिया.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी पूर्वोत्तर राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की और कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. स्वास्थ्य सचिव भूषण ने सभी राज्यों को अपने स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में तेजी लाने के लिए कहा है.

एक अधिकारी ने कहा, सभी राज्यों को कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर स्थानीय प्रतिबंध भी लगाने के लिए कहा गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मेघालय पूर्वोत्तर का एकमात्र राज्य है, जहां पिछले कुछ दिनों में ओमीक्रोन के मामलों में भारी वृद्धि देखी गई है. अब तक, मेघालय में 75 ओमीक्रोन मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से केवल 10 ही ठीक हो पाए हैं.

हेल्थ केयर प्रोवाइडर के महानिदेशक डॉ गिरिधर ज्ञानी ने कहा, यह चिंता का विषय है कि मेघालय में ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं. मेघालय पर्यटन आकर्षण का केंद्रों है, यहां भारी संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में कई लोग संक्रमित हो सकते हैं.

पढ़ें :-Corona: देश में 230 दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक उपचाराधीन मरीज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही स्वीकार कर चुका है कि डेल्टा की तुलना में ओमीक्रोन तीन गुना तेजी से फैल रहा है.

दो अन्य पूर्वोत्तर राज्यों असम और मणिपुर ने भी ओमीक्रोन के मामले दर्ज किए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि असम में 9 मामले और मणिपुर में एक मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, दोनों राज्यों में ओमीक्रोन से संक्रमित लोग पहले ही ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में कुल 8,891 ओमीक्रोन के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 8.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Last Updated : Jan 19, 2022, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details