नई दिल्ली : मेघालय में ओमीक्रोन के मामलों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई, जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को कोविड -19 परीक्षण और लोकल लॉकडाउन (स्थानीय पाबंदियां) लागू करने का सुझाव दिया.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी पूर्वोत्तर राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की और कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. स्वास्थ्य सचिव भूषण ने सभी राज्यों को अपने स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में तेजी लाने के लिए कहा है.
एक अधिकारी ने कहा, सभी राज्यों को कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर स्थानीय प्रतिबंध भी लगाने के लिए कहा गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मेघालय पूर्वोत्तर का एकमात्र राज्य है, जहां पिछले कुछ दिनों में ओमीक्रोन के मामलों में भारी वृद्धि देखी गई है. अब तक, मेघालय में 75 ओमीक्रोन मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से केवल 10 ही ठीक हो पाए हैं.